How to install and use freecharge app

How to use free charge

फ्रीचार्ज एप्प का इस्तेमाल कैसे करे?
इस लेख में आप को फ्रीचार्ज अप्प इस्तेमाल करने के बारे में बताया जायेगा। 
नोट बंदी में इस अप्प का काफी इस्तेमाल हो रहा है। 
विधि 
सर्व प्रथम गूगल प्ले स्टोर खोले। 
सर्च बार में फ्रीचार्ज टाइप करे , आप अपने स्मार्ट फ़ोन  स्क्रीन पर लिस्ट देख पावोगे। 
फ्रीचार्ज पर क्लिक करे , इसके बाद स्क्रीन पैर  वाला "INSTALL " बैटन पर क्लिक करे. 
गूगल प्ले आप से आप के फ़ोन को इस्तेमाल करने की इजाजद मांगेगा , अगर आप सहमत हो तो "ACCEPT" बटन  दबाये। 
आप के स्मार्ट फ़ोन अब आप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. 
इनस्टॉल होने के पश्चात् आप इसे यूनिस्टॉल भी कर सकते है. 
अगर आगे बढ़ाना चाहते हो तो "OPEN" बटन पर क्लिक करे. 
अगर आप पहले से इस आप को इस्तेमाल कर रहे हो तो "SIGN IN " पर क्लिक करे अगर आप नहीं इस्तेमाल करते हो तो "REGISTER" बटन  दबाये। 
"REGISTER" करते वक्त आप को अपना नाम , मोबाइल नंबर ईमेल आईडी की जानकारी प्रविष्ट करनी होगी. अब अंत में पासवर्ड प्रविष्ट करना होगा। ध्यान रखे पासवर्ड ऐसा हो जो आप के ईमेल से जुड़ा  ना हो।
आप फ्रीचार्ज पैर अपना नया खाता (ACCOUNT) खुलवा रहे हो , आप को नया पासवर्ड ऐसा बनाये जिसमे शब्द (ALPHABET), नंबर ,  और  (&, #) जैसे संकेतो का इस्तेमाल करना होगा जो आप की मर्ज़ी के हो.
अब "SIGN UP" बटन दबाये। 
आप की जानकारी के आधार पर आप ने दिए गए मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेज जायेगा जिसे आप को अपने मोबाइल स्क्रीन पर पप्रविष्ट करना होगा। 
अब आप का फ्रीचार्ज खुल गया। 
बस अब आप को  इस खाते में कुछ रुपये भेजने है। 
अब स्क्रीन पैर आप को "Add Money" बटन को दबाना है। 
स्क्रीन पैर ऐड मनी (ADD MONEY) और विथड्रॉ (WITHDRAW) बटन देखेंगे, 
रुपये खाते में जोड़ने के लिए ऐड मनी दबाये. जिसमे आप अपनी मर्ज़ी से रुपये भेजे।  
 भेजने के लिए आप CREDIT/DEBIT  या NET BANKING का इस्तेमाल कर सकते है।
-----
उपरोक्त विधि केवल जानकारी हेतु बताई गई है।
इस्तेमाल करना या न  करना यह पूर्ण तरह से वाचक पर निर्भर करता है।
यह लेख पढने के पश्चात् कोई भी आर्थिक नुकसानके लिए हमारा ब्लॉग जिम्मेदार नहीं होगा.
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद्
अगर आप को यह लेख पसंद आया हो तो शेयर करे और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करे।


---------


https://youtu.be/Z2pnwMq01vQ

Comments

Popular Posts